वो ने बाजार में एक और धांसू फोन x45 को लांच कर दिया है, इसमें फीचर्स की डिजाइन और कमल के फीचर मिल रहे हैं।
डिजाइन
इस फोन में प्रीमियम अल्युमिनियम एलॉय फ्रेम दिया गया है साथ ही पीछे की तरफ ग्लास बैक मिलता है। फोन को आईपी 59 प्लस वाटर रेटिंग मिली हुई है जिसकी वजह से यह हाई प्रेशर वॉटर जेट्स के संपर्क में भी सुरक्षित रहता है और साथ ही इसे 3 मीटर गहराई में पानी के अंदर 30 मिनट तक रखा जा सकता है।
इसका वजन लगभग 226 ग्राम के आसपास है।
डिस्प्ले
इसका डिस्प्ले 8 इंचेज का फोल्डेबल आईटीपीओ अमोलेड डिस्पले है।
इसमें 1 बिलीयन कलर सपोर्ट मिलता है और इसका पिक ब्राइटनेस 45 मिनट काहै।
बाहर की तरफ इसमें एक और डिस्प्ले मिलता है जो की 6.53 इंचेज का आमलेट डिस्प्ले है इसका पिक ब्राइटनेस 5500 नेट है।
इस डिस्प्ले के ऊपर अरमौर ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है
परफॉर्मेंस
इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रेगन का 8 गन 3 प्रोसेसर मिलता है।
या प्रोसेसर हैवी गेमिंग के लिए और मल्टीटास्किंग के लिए बना हुआ है।
वीडियो एडिटिंग बेस प्रोसेसर की मदद से आप अच्छी कर सकते हैं।
मेमोरी और स्टोरेज
स्मार्टफोन में आपको 12 या 16GB राम का ऑप्शन मिलता है, इंटरनल स्टोरेज इसमें256 जीबी, 512 जीबी और 1tb वाला वेरिएंटउपलब्ध है।
कैमरा
पीछे के तरफ तीन कैमरा का सेटअप मिलता है, मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, 50 मेगापिक्सल का तेल फोटो कैमरा भी दिया गया है जिससे 3X ऑप्टिकल जूम करके फोटो लिया जा सकता है और साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा भी दिया गया है।
सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है।
बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में बेहद बड़े बैटरी जो की 6000 एम की है मिलती है।
80 वाट का फास्ट चार्जर फोन के साथ मिलता है और 40 वाट का वायरलेस चार्ज या फोन सपोर्ट करता है।
साथ ही इस फोन से आप उन डिवाइसेज को रिवर्स वायरलेस चार्ज भी 5 वाट की सपोर्ट से कर सकते हैं।